Skip to main content

सफलता की ऊंचाइयां

 Hieghts of success 

# SUCCESS # ‌Everyone wants to be successful in his life... and success means different for everyone..... success means satisfaction of mind....
 1... For some one making money is success

2.other one getting a good job for someone is success..

 3.. Achieving some achievement for someone is success...

4:- Every work that gives happiness to the mind, gives satisfaction, is success.

#Success #

#जीतना सीखें ....

जीतना आपका जन्म सिद्ध अधिकार है ... क्यों रोता है मानव.... क्यों अपने भाग्य को कोसता है ....तू स्वयं ही स्वयं का भाग्य निर्माता है..... 

यह मत ‌‌‌‌‌सोच तेरे हिस्से में मुश्किलें‌ ज्यादा हैं .. 

तेरी काबिलियत पर परमात्मा को बहुत ज्यादा यकीन है ..

इसी लिए परमात्मा ने तुझे चुना है .. तू मत कह मेरे‌ हिस्से में ही मुश्किलें ज्यादा हैं ... मान तुझे ‌‌‌‌‌नये रास्ते खोजने हैं ... समाज के लिए प्रेरणा बनकर उभरना है ... 

तरी मुश्किलें परीक्षाओं का दौर है ..  हल निकाल आगे बढ़ ... अपनी शक्तियों को पहचान और रच डाल नया इतिहास  ..

#आप जीतने के लिए बने हैं हारने के लिए नहीं  ... # रोना बंद करें ...

# भाग्य को भी कोसना बंद करें ..... क्योंकि अपने भाग्य निर्माता भी आप खुद ही हैं ...

अपने भाग्य विधाता खुद बने ----- 

प्रयासों की चाबी दिन - प्रतिदिन भरते जाइये... धीरे - धीरे ही सही .. एक दिन आपकी किस्मत की गाड़ी रफ्तार पकड़ेगी .. और ऐसा दौड़ेगी कि कोई चाहकर भी उसे रोक नहीं पायेगा...

 

माना की कभी- कभी परिस्थितियां आपके अनूकूल नहीं होती आप स्वयं को हारा हुआ निराश महसूस करते हैं .... परिस्थितियों के आपके अनूकूल होने का इंतजार एक नये उत्साह एक नयी उम्मीद के साथ कीजिए ....

 

या फिर बीच का रास्ता अपनायें ... जैसे बारिश आने पर छाते का उपयोग करते हैं ... कुछ देर किसी छत के नीचे रुकते हैं .... कभी - कभी किसी - किसी को बारिश में भीगने में भी मज़ा आता है .... बस रूकिये मत ... हार मत मानिए ... हल ढूंढ़ते रहिए ... रास्ते कभी बंद नहीं होते ... कहीं ना कहीं से निकल ही आते हैं ....

 

#क्योंकि कहते भी हैं ना मनके हारे हार है मन के जीते जीत #

 

सारा खेल मन का है ... बाकी तो सब बहाने हैं ....

आप कहेंगे बहाने .... किसी को तैरना ही नहीं आता तो वो नदी पार कैसे करेगा ...  तैरना भी सीखना पड़ सकता है ... जब आप पानी के बहाव के साथ बहने लगेंग  और आपको लगेगा कि अगर अब तैरना नहीं सीखा तो डूब जायेंगे  .. आप प्रयास अवश्य करेंगे क्योंकि जान सबको प्यारी होती है ..  पार करने के लिए डोगीं ..  नाव कुछ ना कुछ तो करना ही पड़ेगा .... वक्त ,हालात और मुसीबत सब करने को मज़बूर करते हैं ....

 

बाहर तेज आंधी तूफान चल है ... सब कुछ अस्त - व्यस्त हो रहा है तो बताओ ... कोई भी चीज कहीं से उड़ कर कहीं गिर रही है ... पेड़ गिर रहे हैं ... ऐसे में तो बाहर

फिर कोई नहीं उस समय थोड़ा आराम किजीये ...

 

सही बात है .... बातें करना आसान है .... 

लेकिन बात करने से ही बात बनती है ....जब सोचेंगे ही नहीं तो आगे कैसे बढेगें... एक एक कदम ही सही चलना तो शुरू करना पड़ेगा ..... कर्म शीलता...नन्हीं चींटीयों से बड़ा उदाहरण कोई नहीं ....

ऐसे कई उदाहरण हैं .. मैं आपको मेरे मित्र शामू की आप बीती बताती हूं 

श्यामू अपना अलग व्यवसाय करना चाहता था .... क्योंकि अभी तक उसने परिवार वालों को एक साथ एक एक प्रतिष्ठान में एक व्यवसाय करते देखा था ..  उसके लिए थोड़ा मुश्किल था अकेले व्यवसाय करना ... श्यामू ने बचपन से अपने बाप - दादा - चाचा को अपने कपड़े की दुकान पर काम करते देखा था ...और उसे उसी काम की समझ भी थी ...

उसने गली के बीच में एक दुकान किराए पर ले अपना कपड़े का व्यवसाय शुरू किया ... श्यामू कपड़े से जुड़े काम की हर बारीकी जानता था .... बड़े जोर - शोर से शयामू ने कपड़े की दुकान का उद्घाटन किया ..  क्योंकि शामू और उसके परिवार वालों की शहर में अच्छी बनी- बनायी थी ... शुरुआत के कुछ दिन शामू की दुकान पर काम अच्छा रहा ....

पर धीरे - धीरे दिन में मुश्किल से एक या दो ग्राहक ही चढते थे ... श्यामू परेशान होने लगा ..  कभी- कभी तो एक भी ग्राहक नहीं आता ... श्यामू सारा दिन दुकान में बैठे - बैठे ग्राहकों के इंतजार में थक जाता और उदास हो जाता ... अब शामू बहुत ही उदास रहने लगा और ,... नाकारात्मक विचारों से घिरने लगा ....

श्यामू का यही कहना था कि उसे और कोई काम आता नहीं .... पर श्यामू को कुछ तो करना था ... यूं हाथ पर हाथ धरकर तो वो बैठ नहीं सकता था .... 

नाकारात्मक विचारों से घिरे श्यामू के मन में कई बार आत्महत्या के विचार भी आये ,.....

श्यामू ने अपनी तकलीफ़ किसी हमराज से साझा की .... 

उसने उसे मेडीटेशन करने की सलाह दी ..  शुरू - शुरू में सब नाकाम सा लगा ... लेकिन मेडिटेशन से मन में साकारात्मक विचारों का प्रवाह शुरू हो‌ गया .....

शयामू ने अपनी राह बदली .... 

 कपड़े की दुकान बंद कर ... जनरल मर्चेंट की दुकान खोली .... सब कुछ साकारात्मक तरीके से परिवर्तित होने लगा .... इसलिए नहीं की कपड़े के काम में कोई दोष था .. इसलिए की ... कोई भी हो ज्यादातर कपड़े बाजार की बड़ी दुकानों से लेना पसंद करते हैं ... क्योंकि वहां उन्हें बहुत सारी choice मिल जाती है .....और सस्ती चीज मिल जाती है .... जहां तक jeneral merchant का सवाल है ...यह दिन में कई बार कई तरह की उपयोग होने वाली चीजें होती हैं .... जिनकी आवश्यकता कभी भी पड़ सकती है ...है ....

अतः कभी-कभी बदलाव भी जरूरी है ... लकीर के फकीर बने रहने में कहां की समझदारी है .....

बदलना पड़ता है कभी- कभी हमें अपना रवैया भी बदलना पड़ता है ....

लोग क्या कहेंगे ...हम बदल गये हैं ... वो कहते भी हैं ना कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना .... 

एक बात समझिए .... कहां भी उन्हें ही जाता है जो कुछ करते हैं ... जो कुछ करेंगे ही नहीं उन्हें क्या कहना ... असली बात है आपका कुछ करना .. 

जीवन बहती नदिया के बहाव की तरह बनाइये  . ‌‌.. हमें रूक कर स्वयं को तालाब नहीं बनाना है .... हमें साकारात्मक विचारों से ओत-प्रोत बहती नदिया के जल की तरह अपने मन को हमेशा नित - नूतन विचारों‌ से भरा रखना है ....

आगे आपसे बात करेंगे ---किसी के भी# हुनर के बारे में ....आप में क्या हुनर है या यूं कहिए ... आपकी दिली खुशी ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌आपको किस काम को करने से मन को संतुष्टि मिलती है ..........  

 



Comments

Popular posts from this blog

अपने मालिक स्वयं बने

अपने मालिक स्वयं बने, स्वयं को प्रसन्न रखना, हमारी स्वयं की जिम्मेदारी है..किसी भी परिस्थिति को अपने ऊपर हावी ना होने दें।  परिस्थितियां तो आयेंगी - जायेंगी, हमें अपनी मन की स्थिति को मजबूत बनाना है कि वो किसी भी परिस्थिति में डगमगायें नहीं।  अपने मालिक स्वयं बने,क्यों, कहाँ, किसलिए, इसने - उसने, ऐसे-वैसे से ऊपर उठिये...  किसी ने क्या कहा, उसने ऐसा क्यो कहा, वो ऐसा क्यों करते हैं...  कोई क्या करता है, क्यों करता है,हमें इससे ऊपर उठना है..  कोई कुछ भी करता है, हमें इससे फर्क नहीं पड़ना चाहिए.. वो करने वाले के कर्म... वो अपने कर्म से अपना भाग्य लिख रहा है।  हम क्यों किसी के कर्म के बारे मे सोच-सोचकर अपना आज खराब करें...  हमारे विचार हमारी संपत्ति हैं क्यों इन पर नकारात्मक विचारों का  दीमक लगाए चलो कुछ अच्छा  सोंचे  कुछ अच्छा करें "।💐 👍मेरा मुझ पर विश्वास जरूरी है , मेरे हाथों की लकीरों में मेरी तकदीर सुनहरी है । मौन की भाषा जो समझ   जाते है।वो ख़ास होते हैं ।  क्योंकि ?  खामोशियों में ही अक्सर   गहरे राज होते है....

ध्यान योग साधना

  ध्यान योग का महत्व... ध्यान योग साधना साधारण बात नहीं... इसका महत्व वही जान सकता है.. जो ध्यान योग में बैठता है।  वाह! "आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी" आप धन्य है... आप इस देश,समाज,के प्रेरणास्रोत हैं।  आप का ध्यान योग साधना को महत्व देना, समस्त देशवासियों के लिए एक संदेश है... की ध्यान योग का जीवन में क्या महत्व है। ध्यान योग साधना में कुछ तो विशिष्टता अवश्य होगी...वरना इतने बड़ देश को चलाने वाले प्रधानमंत्री के पास इतनी व्यस्तता के बावजूद इतना समय कहां से आयेगा कि वह सब काम छोड़ ध्यान में बैठे।  यथार्थ यह की ध्यान योग साधना बहुत उच्च कोटी की साधना है... दुनियां के सारे जप-तप के आगे अगर आपने मन को साधकर यानि मन इंद्रियों की की सारी कामनाओं से ऊपर उठकर मन को दिव्य शक्ति परमात्मा में में लगा लिया तो.. आपको परमात्मा से दिव्य शक्तियां प्राप्त होने लगेगी। लेकिन इसके लिए आपको कुछ समय के लिए संसार से मन हटाकर.. ध्यान साधना में बैठना होगा... एक बार परमात्मा में ध्यान लग गया और आपको दिव्य अनुभव होने लगें तो आप स्वयं समय निकालेगें ध्यान साधना के लिये।  आप सोचिए अग...

श्रीराम अयोध्या धाम आये

युगो - युगों के बाद हैं आये श्रीराम अयोध्या धाम हैं आये  अयोध्या के राजा राम, रामायण के सीताराम  भक्तों के श्री भगवान  स्वागत में पलके बिछाओ, बंदनवार सजाओ  रंगोली सुन्दर बनाओ, पुष्पों की वर्षा करवाओ.  आरती का थाल सजाओ अनगिन  दीप मन मंदिर जलाओ...दिवाली हंस -हंस मनाओ...  श्रीराम नाम की माला  मानों अमृत का प्याला  राम नाम को जपते जपते  हो गया दिल मतवाला....  एक वो ही है रखवाला  श्री राम सतयुग वाला...  मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम  रामायण के श्री सीता राम  आलौकिक दिव्य निराले  सत्य धर्म पर चलने वाले  सूर्यवंश की धर्म पताका ऊंची लहराने वाले  मर्यादा  से जीवन जीने का  संदेशा देते श्री राम सतयुग वाले  प्राण जाये पर वचन ना जाये  अदभुद सीख सिखाते  मन, वचन, वाणी कर्म से  सत्य मार्ग ही बतलाते....  असत्य पर सत्य की जीत कराने वाले  नमन, नमन नतमस्तक हैं समस्त श्रद्धा वाले...