Skip to main content

Posts

Showing posts from April 30, 2023

रकम

 कर्मों की गुणवत्ता परखते रहिए   उसमें कर्मठता भरते रहिए   नित - नये अनुभव के साथ    ब्याज सहित नयी रकम हासिल  होगी   रकम से ज्यादा कर्म  महत्वपूर्ण हैं   अच्छे बीज अच्छी फसल ही देगी ..  वक्त  की कसौटी पर खरे उतरते रहिए   चाल- बाजों की चाल  पर जब वक्त  की  लाठी पङती है तो ,सारी चालाकियां  जाल बनकर  चालबाज  को ही फंसा देती हैं ..