गणतंत्र दिवस के अमृत महोत्सव के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री के नरेंद्र मोदी जी के डिजिटल भारत के सपने को सच करने हेतु #भारत @75 रचनाकारों में उत्तराखंड ऋषिकेश की लेखिका ऋतु असूजा की रचना भी प्रकाशित हुयी है जो समस्त उत्तराखंड के लिए गर्व का विषय है,इस पुस्तक को omg विश्व रिकॉर्ड भी प्राप्त हुआ है युग बदल रहा है मेरा देश बदल रहा है भारत माता का गौरव वीरों का शौर्य भारत की आज़ादी नहीं इतनी सस्ती बलिदान हुए असंख्य शहीदों की हस्ती अखंड सुहागन सिंदूर मस्तक पर रक्षा प्रहरी बन खड़े सीमाओं पर