" मेरी जड़ों ने मुझे सम्भाल रखा है " "मेरी जड़ों ने मुझे सम्भाल रखा है " ****** * ********************* मेरी जड़ों से मेरी खूबसूरती है मेरे माली का ,शुक्रिया जिसनें मेरे बीजों को पौष्टिक खाद दी, मुझे जल से सींचा, सूर्य ने मेरे तेज को बढ़ाया । मैं जो आज बाग़ बगीचों में कहीं किसी की क्यारियोँ में घरों के आँगन की खूबसूरती बड़ा रहा हूँ ,कि मेरी जड़ों ने मुझे सम्भाल रखा है ।वरना मैं तो कब का बिखर गया होता । मेरे स्वभाव में एक आकर्षण है जो सभी को अपनी और आकर्षित कर लेता हूँ । मेरी कई प्रजातियाँ...