Skip to main content

Posts

Showing posts from July 23, 2024

Teej

ऊं नमो शिवाय ऊं नमः शिवाय   शिवमय है समस्त संसार  शिव ही जीवन का आधार  ढूंढता हूं शिव को आंखें मूंद  जबकि शिव तुझमें- मुझमें भीतर- बाहर  दिव्य ज्योत का लो आधार  तभी होगा शिव से होगा एकीकार   ऊं नमः शिवाय ऊं नमः शिवाय ।।  खनकती चूड़ियों का आगाज   सुहागनों के हाथों में रचती पवित्र    मेहंदी की सौगात    आओ सखियों   झूमे नाचें गाएं आया है हरियाली तीज का त्यौहार      **सावन का मौसम आया संग अपने सुख-समृद्धि लाया वर्षा की फुहार, हरा-भरा सुख-समृद्धि.  दोस्ती की परम्परा फरिश्तों के जहां से आयी होगी  तभी तो बिना किसी बंधन के धरती की खूबसूरती बढ़ायी होगी तभी तो दोस्तों की महफिल में बचपने की फितरत आयी होगी  मेरे आने की आहट भी वो पहचानता है  वो मेरी फिक्र करता है  वो अक्सर दिन रात मेरा ही जिक्र करता है मुझे बेझिझक डांटता है  मुझ पर हुक्म भी चलाता है  मेरी कमियां गिन गिन कर मुझे बताता है  कभी कभी वो मुझे मेरा दोस्त  मेरा दुश्मन सा लगता है  वो मेरा मित्र मेरे जीवन का इत्र जिसका मैं  अक्सर और वो मेरा अक्सर करता है जिक्र  उसे मेरी और मुझे उसकी हरपल रहती है फिक्र... आओ सखियों झूमें नाचे गायें  आया सावन