ऊं नमो शिवाय ऊं नमः शिवाय शिवमय है समस्त संसार शिव ही जीवन का आधार ढूंढता हूं शिव को आंखें मूंद जबकि शिव तुझमें- मुझमें भीतर- बाहर दिव्य ज्योत का लो आधार तभी होगा शिव से होगा एकीकार ऊं नमः शिवाय ऊं नमः शिवाय ।। खनकती चूड़ियों का आगाज सुहागनों के हाथों में रचती पवित्र मेहंदी की सौगात आओ सखियों झूमे नाचें गाएं आया है हरियाली तीज का त्यौहार **सावन का मौसम आया संग अपने सुख-समृद्धि लाया वर्षा की फुहार, हरा-भरा सुख-समृद्धि. दोस्ती की परम्परा फरिश्तों के जहां से आयी होगी तभी तो बिना किसी बंधन के धरती की खूबसूरती बढ़ायी होगी तभी तो दोस्तों की महफिल में बचपने की फितरत आयी होगी मेरे आने की आहट भी वो पहचानता है वो मेरी फिक्र करता है वो अक्सर दिन रात मेरा ही जिक्र करता है मुझे बेझिझक डांटता है मुझ पर हुक्म भी चलाता है मेरी कमियां गिन गिन कर मुझे बताता है कभी कभी वो मुझे मेरा दोस्त मेरा दुश्मन सा लगता है वो मेरा मित्र मेरे...