(सपनों का राजकुमार ) शीर्षक मौका था राहुल की Birthday party का ...... बड़े- बड़े लोग बड़ी- बड़ी बातें .... उनकी तो birthday 🎂💐 पार्टी का ख़र्चा जहां .... मिडिल क्लास फैमिली की दस बारह शादियों से भी ज्यादा होता है ...| राहुल शहर के मेयर का बेटा .... दादागिरी ऐसे दिखाता था जैसे कि वो खुद ही मेयर हो | राहुल कि चचेरी बहन सिम्मी और सिम्मी की बेस्ट friend रिया .... दोनों कालेज में एक साथ एक ही सेक्शन पड़ रहे थे , दोनों में अच्छी understanding थी | राहुल अपने birthday party के लिए मेहमानों की लिस्ट बना रहा था ..... साथ में उसकी बहन सिम्मी भी राहुल की Help कर रही थी मेहमानों की लिस्ट बनाने में... राहुल ने सिम्मी को अपनी friend रिया को भी invite करने को कहा .... सिम्मी , मैं जानती हूं रिया को और उसकी family को वो कभी नहीं आयेगी ... और लेट नाइट पार्टी तो बिल्कुल नहीं उसके मम्मी- पापा मना कर देंगे । राहुल था जिद्दी स्वभाव का .... शायद रिया के लिए अपने दिल में खास जगह बना बैठा था । राहुल ---कोई भी बहाना करके किसी भी तरह रिया के परिवार वालों को मनाकर...