स्व+ अध्याय स्वयं पर अध्ययन स्वाध्याय यानि स्वयं पर अध्ययन जरुरी है स्वयं को सही से समझ लिया तो किसी अन्य को समझने में समय और ऊर्जा व्यर्थ करने से बच जायेंगें ..... विश्वास + एक आस स्वयं का स्वयं पर विश्वास सर्वप्रथम स्वयं पर विश्वास करना सीखिए जब आप सम्पूर्ण होंगे तो किसी अन्य पर अविश्वास का कोई तात्पर्य ही नहीं रहेगा.. .... उपयोग + यानि एक उत्तम योग शुभता से किया गया कोई भी कार्य, समय एवं परिस्थिति को बेहतर बनाना जीवन का उपयोग ..... परमार्थ + पर यानि स्व से ऊपर उठकर दूसरों के हित के लिए कार्य करना साधन जुटना अपना जीवन पर हित में लगाना ।