Skip to main content

Posts

Showing posts from April 15, 2023

एनकाउंटर

शिकारी की बहादुरी से घायल हुये थे शेर बहुत.  भेजे थे संदेश    घेरे पङे थे शत्रु  ध्यान रखना था  माना की तुम्हारा भी बहुत दबदबा था   चल रहे थे बङी होशियारी से तुम भी .. घायल  था जो .. दर्द में कराह रहा होगा  उसका दर्द  उसे चैन से रहने कहां दे रहा होगा  भीतर घुस  कर..कर दिया उसने भी एनकाउंटर  ...  

बुलडोज़र

अपराध की जङें अपने पैर पसारने लगें  इससे पहले इन जडों को उखाङ  फेंकना चाहिए   जहरीली जङें जहरीली फसलें पैदा करती हैं  और  उस जहर का बुरा असर  आने वाली कई जिंदगियां बर्बाद  कर  देता है  और  फिर अंत में बुलडोजर को चलना ही पङता है... अवैध खनन हो या कानून के विरुद्ध   अपराधिक  गतिविधियां  सुधरने की सीमा पार हो जाने  के बाद उन पर  कार्यवाही होनी ही चाहिए   वरना अपराध की जङें  अपने पैर  पसारने लगती हैं..

गुब्बारे

मेरी मासूमियत इसमें है ,मैं मासूमों को ही सबसे ज्यादा भाता हूं  रंग- बिरंगे गुब्बारे ..देख चेहरे पर दौड़ उठती हैं खुशी के लहरें ...     मुझे देख लोगों के चेहरों पर मुस्कान आ ही जाती है ....