अपराध की जङें अपने पैर पसारने लगें
इससे पहले इन जडों को उखाङ फेंकना चाहिए
जहरीली जङें जहरीली फसलें पैदा करती हैं
और उस जहर का बुरा असर
आने वाली कई जिंदगियां बर्बाद कर देता है
और फिर अंत में बुलडोजर को चलना ही पङता है...
अवैध खनन हो या कानून के विरुद्ध
अपराधिक गतिविधियां
सुधरने की सीमा पार हो जाने
के बाद उन पर कार्यवाही होनी ही चाहिए
वरना अपराध की जङें अपने पैर पसारने लगती हैं..
Comments
Post a Comment