राममय हुई धरती सारी हर्षित हैं खग, मृग, नर- नारी महा उत्सव की करो तैयारी आरती थाल करो तैयार श्री राम आयेगें हमारे द्वार मिष्ठानों के भोग बनाओ दीप जलाओ घर - द्वार जगमग- जगमग हो संसार राम आये हैं अयोध्या धाम शंखनाद से करो आगाज स्वागत का करो ऐलान युगों - युगों के बाद हैं लौटे राम अयोध्या धाम हैं आयें राममय हुआ समस्त संसार.... रामराज की हो जय-जयकार सतयुग सम होगा समस्त संसार रामराज की जय - जयकार