आखिर कब तक कोलाहल चलता रहेगा आते रहेगें जलालल राक्षस रावणों और मर्यादापुरुषोत्तम श्रीराम के बीच युद्ध होते रहेगें एक भी बीज अपराध का पनपे तो उसे उखाङ फेंकों एक बार लङ जाओ डरा के तुम्हें जो अपने डर का साम्राज्य स्थापित करने जा रहा है बहुत जहरीली नस्लें तैयार कर देगा इसलिए डरना नहीं लङ जाना कभी मंजूर नहीं करना मनमानी .. वरना झेलनी पढेगी बहुत हानि ..