Skip to main content

Posts

Showing posts from February 9, 2022

सफर

आसमां में कहीं दूर घराना मेरा  सफर तो सफ़र सच है ही मगर  लौट के एक दिन जाना होगा  ज़िन्दगी का सफ़र हसीन था मगर  जाने कौन सा मोड़ आखिरी हो मेरा  यह सोच कर मैं सहमा करा ! आसमां में दूर घर था मेरा  धरा पर सफर को फेरा किया  प्रकृति सौंदर्य में मैं जब भी रमा गया  मन के भावो में भूला घर भी मेरा  धरा पर नया बसेरा किया  जाने कौन सा मोड़ आखिरी हो मेरा  यह सोच कर हर पल सहमा करा इस धरा से मोहब्बत मैं करने लगा धरा पर स्वर्ग बसाने लगा  कशमकश में भी चलता रहा  दिव्यता से शक्ति पाने लगा  सफर पर चला और चलता रहा  रिश्ते- नातों लम्बी कतारें बनी  मित्रों से दिल की कड़ी भी जुड़ी  सफ़र ज़िन्दगी का हसीन इस कदर हुआ अब दिल‌ जो जुड़ा, मोड़ आखिरी मिला  मैं जीता रहा ज्यों सदा रहूंगा इधर  अपनों की फिक्र करने लगा    मैंने अपनों को अपने तजुर्बे दिये  आसमां से जुड़े तारों के इशारे दिये  आसमां से थे हमारे घराने जुड़े  सफर आखिरी मोड़ पर था‌  परमात्मा से जुड़े रहने के इशारे मिले  ।  ...