ज्ञानदेवी माँ शारदा इत्यस्याः आशीर्वादेन, बुद्धि- प्रज्ञा-दात्री भगवान् गणेशस्य च प्रेरणा सह समाजाय शुभ-सकारात्मक-विचारान् समर्पयामि... ये समाजस्य मार्गदर्शने सहायकाः भविष्यन्ति" ज्ञानदेवी माँ शारदा इत्यस्याः आशीर्वादेन, भगवान् गणेशस्य च प्रेरणा शुभ-सकारात्मक-विचारान् ये समाजस्य मार्गदर्शने सहायकाः भविष्यन्ति" आगे बढने की जिद्द हो... कुछ बेहतर कर दिखाने का जूनून हो तो... रास्ते मंजिल खुद ब खुद ढूंढ लेते हैं... भला नदिया के बहते पानी को कौन रोक पाया है.... अगर बांध भी बना दिया जाये तो, वो विद्युत पैदा करने लगता है... यानि आप में काबिलियत है, और आप प्रयास करते हैं तो निसंदेह सफलता जरूर मिलेगी। यानि आपके अंदर काबिलियत है, कुछ कर दिखाने का जूनून हो तो.. आपका हूनर बोलेगा.... बचपन से मुझे प्रकृति का सामिप्य मिला... जन्म से लेकर मेरी शिक्षा पहाड़ों की रानी मसूरी हुई... ऊंची-ऊंची पर्वत शिखाएं. हिमालय की गोद में बसा यह बहुत ही रमणीय है... शीतल, स्वच्छ, शुद्ध हवा तन और मन दोनों को आनन्दित कर जाती है। (2) सफर की तै...