Skip to main content

Posts

Showing posts from June 7, 2022

चोटें तो खानी पड़ती है

 चोटें तो खानी पड़ती हैं ..  दर्द भी सहना पड़ता है ... सुन्दर आकार देने के लिए तराशने की हद से गुजरना ही पढ़ता है . ‌...    कोई पत्थर भी यूं ही नहीं ..... किसी भी ईष्ट की मूर्ति बन पूजनीय होता है ... तराशने की हद से आगे तक लम्बा सफर तय करना ही पड़ता है .... #  तलाशिए स्वयं को इस कदर की सामने वाला भी कहें हुनर हो तो ऐसा हो .... हर कोई अपने अपने जीवन में कामयाब होना चाहता हैं ...  हुनर --- हर मनुष्य के अंदर कोई ना कोई हुनर अवश्य होता ..है।  कोई भी काम छोटा या बड़ा नही होता ..  अपने काम अपने हुनर को इस तरह तराशिये की सामने वाला कहने पर मजबूर हो जाये हुनर हो तो ऐसा ..  मैं अगर कुछ लूंगा तो अमुक व्यक्ति से लूंगा ... क्योंकि वो उस काम का विषेशज्ञ है ... । निःसंदेह ... आप भी अपने जीवन में सफल होना चाहते हैं ... सबके लिए सफलता के मायने अलग - अलग होते हैं ....  सफलता यानि आपकी मेरी हम सबकी भाषा में अपनी मनचाही मंजिल मिलना कामयाबी * अपने-अपने जीवन में हर कोई सफ़ल होना चाहता है । और हर किसी के लिए कामयाबी के मायने अलग-अलग हैं। आज के आधुनिक...