Skip to main content

Posts

Showing posts from October 1, 2023

नर्म मुलायम भावनाओं के तार

नर्म मुलायम भावनाओं के तार  वाह रे खूब स्वेटर से प्यार  मां के हाथों से बुना स्वेटर  नर्म ऊन की गर्माहट समेटे  कोमल मुलायम स्वेटर भागों वाला  रिश्तों का स्वेटर बहुत ही न्यारा  नमूना डाला ऐसा दिल को भाया देखा मनमोहक चित्रों वाला स्वेटर बन गया  प्यारा  ढूढा फिर कोई सुनहरा सितारा. लगे जो प्यारा - प्यारा  नर्म  मुलायम ऊन को फंदों में समेटा  रिश्ते बन रहे हैं अद्भुत तालमेल से  हर कोई  कह रहा है यह तो है  हमारा  रिश्तों की तुरपाई में ना छूटे कोई  प्यारा  हर फंदा बहुत सम्भाल कर उठाती हूं  जोडना है हर  रिश्ते के साथ सम्बंध भागोवाला  बुनाई में सब जुङते चले जा रहे हैं.सभी प्यारे -प्यारे रिश्तो की गर्माहट को जोड़कर   रखना जो मकसद है हमारा  नर्म मुलायम भावनाओ के तार   थोङा सम्भाल कर करना बस मृदुल व्यवहार  इसमें बसता है समस्त संसार  . नर्म मुलायम भावनाओ के तार में जोङे रखना है  जीवन का आधार  खूब फूले फले दिलों में  रहे खिलता समस्त संसार  ... ...