वाह रे खूब स्वेटर से प्यार
मां के हाथों से बुना स्वेटर
नर्म ऊन की गर्माहट समेटे
कोमल मुलायम स्वेटर भागों वाला
रिश्तों का स्वेटर बहुत ही न्यारा
नमूना डाला ऐसा दिल को भाया देखा
मनमोहक चित्रों वाला
स्वेटर बन गया प्यारा ढूढा फिर कोई सुनहरा सितारा.
लगे जो प्यारा - प्यारा
नर्म मुलायम ऊन को फंदों में समेटा
रिश्ते बन रहे हैं अद्भुत तालमेल से
हर कोई कह रहा है यह तो है हमारा
रिश्तों की तुरपाई में ना छूटे कोई प्यारा
हर फंदा बहुत सम्भाल कर उठाती हूं
जोडना है हर रिश्ते के साथ सम्बंध भागोवाला
बुनाई में सब जुङते चले जा रहे हैं.सभी
प्यारे -प्यारे रिश्तो की गर्माहट को जोड़कर
रखना जो मकसद है हमारा
नर्म मुलायम भावनाओ के तार
थोङा सम्भाल कर करना बस मृदुल व्यवहार
इसमें बसता है समस्त संसार .
नर्म मुलायम भावनाओ के तार में जोङे रखना है
जीवन का आधार खूब फूले फले दिलों में
रहे खिलता समस्त संसार ...
Comments
Post a Comment