Skip to main content

Posts

Showing posts from September 23, 2023

राधा अष्टमी की बधाई

श्री राधा नाम  जीवन का सार  राधा अष्टमी स्वयं सिद्ध लक्ष्मी अवतार  दिव्य अवतार  धरा पर बधाई हो बधाई  नाम अमृत कर विश्वास  नाम से जोङे जो मन के तार  जीवन का जाने वो सार  श्रद्धा से नाम का ह्रदय कर विश्वास  सिदध् होवे नाम रहस्य आभास  राधा नाम जिह्वा पर आया  राधा नाम से अमृत रस भर आया  राधा नाम  भव पार  उतारा  राधा नाम  भव सागर  सारा  राधा नाम  की मन जोत जलायी  मन मंदिर उजियारा भर आया  बाहर भीतर मन  मुस्काया  राधा नाम  मीठो ऐसो  मुख घोले मिश्री सो जैसो  पकङ राधा नाम की पतवार   फिर ना डूबे भक्त  कभी मझधार  राधा नाम भव सागर पार उतारे  राधा नाम  बङी कमाई  जिस जन राधा नाम संग लौ लगाई  तिस जन दुनियां जहां की दौलत पायी .... राधा नाम की जब बहती ह्रदय धारा  धारा से हो जाती राधा .......2 राधा नाम  की धारा  राधा की धारा  धारा में श्री राधा ....