*पत्थरों के शहर में दिल की कोमल भावनाएं अक्सर घायल पायी जाती हैं किन्तु बात यह भी सच है कि सुन्दर कोमल आकर्षक पुष्पों के खिलने से ही बागों में बहार आती है* हर किसी से खुलकर नहीं कही जाती दिल की कोमल भावनाएं ..बहुत भोली और मासूम सी.. जख्म खाकर भी मुस्कराती रहती हैं ..