* फिल्म केरल दा स्टोरी * देखने का अवसर मिला ओ माय गोड ..विपुल शाह एवं सुदीप्त सेन ...Hats of you to Direct ..& produce this movie ... सम्भल जाओ युवा पीढीयों .. सोच- समझकर कदम उठाना ... अब समय आ गया है .. जागरूक होने का .. हिन्दुस्तान शाश्वत सत्य सनातन धर्म की पहचान है ..हिन्दुत्व स्वयं सिद्ध धर्म है . हिन्दूओं के भगवान अनन्त सृष्टिकालक आदित्य देव दिव्य प्रकाश हैं ... श्रीराम अवतरित देव हैं ..श्री कृष्ण जीने की कला सिखाते ... हम हिन्दू हैं ..हम हिंदू हैं और हिन्दू ही रहेगें ..हिन्दू धर्म की श्रेष्ठता अनन्त आकाश की गूंज है अथाह समुद्र की गहराई है. हिन्दुस्तान का शाश्वत इतिहास धरती पर प्राणियों के जीवन से प्रारंभ हुआ है ..हिन्दुत्व की जङें बहुत गहरी हैं ....इन्हें हिलाना धरती पर प्रलयकारी हो सकता है ...