Skip to main content

Posts

Showing posts from September 11, 2021

नवांकुर

सीधे हैं और सच्चे हैं  भोले हैं किन्तु बेवकूफ नहीं  कोमल हैं पर कमजोर नहीं  नये युग की नयी परिभाषा  दिल में लिए नयी आशा  बदली सी  है भाषा  बदला -बदला सा नजर आता हैै सब कुछ ,रुप बदला है, चाल बदली है  ढाल बदला है नये बीज हैं नयी पौध है  नये युग की नयी परिभाषा  नयी फसलों का इरादा  खट्टी -मीठी कोमलता संग  मजबूत कठोर प्रतिज्ञा  साधना से साध्य की परिभाषा  लिखने को आतुर नये युग की नयी परिभाषा ।।