Skip to main content

Posts

Showing posts from September 16, 2023

घराना एक ही है हमारा

घराना एक ही है हमारा, एक ही घर है हमारा  एक ही घर से आये हैं ,एक ही जगह जाना है    एक घर हमारा ,बहुत ही प्यारा बहुत  ही न्यारा  सजाना संवारना इसे ही है ,यही अपना ठिकाना  एक ही घर से निकलें हैं .एक घर को लौटकर आना है  तजुर्बों का भरना खजाना है ...कुछ  बेहतर दे जाना है  कुछ बेहतर ले जाना है ..सफर में हंसना और मुस्कराना है  कुछ बेहतर किस्सों के अद्भुत फसानों की सौगात छोड़ जाना है   एक ही हमारा घराना है , एक ही हमारा याराना है  एक ही हमारा तराना है ,एक ही जगह से आना और  फिर लौट जाना है  अलग- अलग राहों से होकर  गुजरना है .. तजुर्बों का बुनना ताना और बाना है  मनुष्यों की प्यारी धरती पर मनुष्यता की छाप छोङ जाना है  दुनियां की राहों में अपनी मंजिल  अलग- अलग  बनाना.है अपने घर लौट जाना है ,यही जिन्दगी का फसाना है  जिस  घर से आये हैं ,उस घर को लौट जाना है कुछ  करके दिखाना है यही जीवन  का फसाना.है