Skip to main content

Posts

Showing posts from July 18, 2022

क्या बनना चाहते हो

 *किसी ने मुझसे पूछा अपनी जिन्दगी में आखिर चाहते क्या हो‌ ?  (1) बहुत बड़े आदमी बनना चाहते हो ? (2) बहुत नाम कमाना चाहते हो ? (3) बहुत पैसा कमाना चाहते हो ? (4) या चाहते हो लोग तुम्हारी वाहवाही करे‌  (5)  नेता या अभिनेता बनना चाहते हो  (6) बहुत बड़े सफल इंसान बनना चाहते हो ... मैंने भी अपने दिमाग पर जोर डाला आखिर मैं चाहता हूं क्या हूं ... मैंने ‌‌‌‌‌आंखे बंद कर कुछ पल सोचा ... मैं तो बस अच्छा काम करना चाहता हू ... समाज को कुछ बेहतर देना चाहता हूं ... बस बेहतरीन से बेहतरीन काम करना चाहता हूं जिससे मेरा और मेरे समाज का भला हो .... बाकी सब कुछ तो वैसे ही मिल जायेगा ...