Skip to main content

Posts

Showing posts from October 3, 2023

राजा आलू

रसोईघर में उछला आलू  मैं तो हर दिन रहता हूं चालू  मटर आलू ,गोभी आलू  टमाटर आलू ,बैंगन आलू  पुलाव में आलू जाने किस - किस  में आलू  मैं तो रहता हूं हर दिन चालू  आलू को ना सस्ते में टालो  समभालों मुझे सम्भालो   चाहो तो मुझसे चिप्स बना लो  आलू का परांठा चटपटा दही संग खा लो  आलू को ना रसोईघर से निकालो  चाहे मुझे कितने दिन  सम्भालो  जब मर्जी  निकालो आलू का पकोङा बना लो  आलू को ना समझो चालू  आलू है रसोईघर का राजा   आलू करता है सब्जियों को साझा  आलू है सब्जियों का राजा ...