रसोईघर में उछला आलू
मैं तो हर दिन रहता हूं चालू
मटर आलू ,गोभी आलू
टमाटर आलू ,बैंगन आलू
पुलाव में आलू जाने किस - किस में आलू
मैं तो रहता हूं हर दिन चालू
आलू को ना सस्ते में टालो
समभालों मुझे सम्भालो
चाहो तो मुझसे चिप्स बना लो
आलू का परांठा चटपटा दही संग खा लो
आलू को ना रसोईघर से निकालो
चाहे मुझे कितने दिन सम्भालो
जब मर्जी निकालो आलू का पकोङा बना लो
आलू को ना समझो चालू
आलू है रसोईघर का राजा
आलू करता है सब्जियों को साझा
आलू है सब्जियों का राजा ...
Comments
Post a Comment