वृहद का अपना महत्व है सूक्ष्म की अपनी पहचान .. आगे बढना कामयाबी की निशानी ऊंचा उठना चरित्रवान होने की निशानी है आगे बढना यानि..दायरा बढा होना ऊपर उठना ..यानि ऊचाइयां पाना समस्त ब्रह्मांड की सिद्धियां पाना ... आगे की ओर बहाव आवश्यक है ठहराव के संग ऊर्जा का विस्तार होता है... विस्तार की अपनी भूमिका है विस्तार में गहराई का होना भी महत्वपूर्ण है विस्तार से अधिक महत्वपूर्ण सिमटना है अणु में विराट का होना महत्वपूर्ण है ..