यह मात्र खोखली बातें नहीं
इनका है बडा मोल ..
मात्र अंग्रेजियत की पहनकर पतलून
नहीं पहुंचोगें मून ..संघर्षों का जगाना
पङेगा जुनून ..
दृढ संकल्पों का अमूल्य धन
आत्मविश्वास का ज्ञान
भीतर से करता है सुदृढ
बिखराव को भी भीतर लेता है समेट
हौसलों की उडान से रचता है नित नये आयाम
सूक्ष्मता में विराटता का अद्भुत संदेश ...
फूले- फूले से दिखते हो
भीतर खोखलापन भरा है
अंग्रेजियत को बनाकर जुनून
पानी- पानी किया अपना खून ..
यह मात्र खोखली बातें नहीं
इनका है बडा मोल ..
मात्र अंग्रेजियत की पहनकर पतलून
नहीं पहुंचोगें मून ..संघर्षों का जगाना
पङेगा जुनून ..
Comments
Post a Comment