Skip to main content

Posts

Showing posts from March 15, 2023

अद्भुत चित्रकार

प्रकृति का प्यार है दुलार है   सहृदय वसुंधरा का श्रृंगार है  अद्भुत कलाकार है  सज रही मनमोहीनी पुष्पों की कतार है   यह कौन चित्रकार है  सुकोमलता स्वभाव है. सुगंधित व्यवहार है  प्रकृति का श्रृंगार है   पुष्प वसुन्धरा का प्यार है  प्रकृति दुलार है पुष्पों सा हंसता- खिलता रहे  सबका जीवन संसार  .पुष्प सुगंधि सा व्यवहार..रहे.