Skip to main content

Posts

Showing posts from March 17, 2025

ख्वाबों को ख्वाब ही रहने दो

ख्वाबों को ख्वाब बनकर ही  रहने दो, हसीन ख्वाब चेहरे पर मुस्कान  बनकर दिल में बहार बनकर इठलाते हैं।  जब मन को कोई अच्छा लग जाता है जब किसी पर दिल आ जाता है।  वो चांद सा नजर आता है ख्वाबों सा सुंदर ही सही  हसीन तो नजर आता है  हकीकत को क्यों जानूं  वो मुझे ऐसे ही भाता है  हर एक ख्वाब थोड़े सच हो जाता है  ख्वाबों का होना ही  ख्वाबों को हसीन बनाता है  समीप जाने पर तो चांद भी  कहां चांद रह जाता है  दूर से ही जो दिल को लुभाता है वो खास हो ही जाता है  चेहरे पर खुशी बनकर मुस्कराता है  ख्वाब का ख्वाब होना ही हसीन हो जाता है  दिल की दुनियां में रौनक बनकर इतराता है मन को कुछ तो भाता है  जब किसी पर दिल आ जाता है।