Skip to main content

Posts

Showing posts from February 17, 2022

जीत का जश्न मना

जीत का बिगुल बजा  हार का श्रृंगार कर हार एक त्यौहार  जीत का आगाज है  जश्न का ऐलान है  हौसलों की उड़ान है  दीप जो भीतर छिपा  संकल्प से उसको जला धैर्य रख दृढ़ विश्वास रख उम्मीद का दीपक जला । आंधियों का शोर है  तूफान की उठापटक  मत अटक मत भटक  वक्त यह भी टल जायेगा  परिक्षाओं का दौर‌  भागने की होड़ है‌  तू भाग मत सम्भल कर चल  मंजिल थोड़ी दूर है  हर रात की होती  अवश्य भोर है‌    सफर पर है तू सफर ‌‌‌‌कर सफर का मजा ले मगर  धूप हो या सहर  सम्भल तू पर चल  हार की ना बात कर  चल उठ हो खड़ा  हार का श्रृंगार कर हार एक त्यौहार  जीत का उद्घोष कर  हार है सबक तेरा  हार से तू सीख ले  जीत से तू प्रीत कर