#भारत की शान ..भारत का सम्मान पहलवान खिलाडी इन खिलाडियों को इनके हिस्से का सम्मान मिलना आवश्यक है ..जैसे अन्य खिलाडियों को मिलता है .. जैसे क्रिकेट फुटबाल आदि ... भारत के पहलवान कुश्तीि खिलाङी जिन्होनें अपने देश भारत की मेजबानी कर भाभारतीय कुश्ती खिलाङी के रूप में भारत के लिए खेल अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर विश्व पटल पर भारत का नाम ऊंचा किया भारतीयों को गौरवान्वित पल दिये ..आज उन्हीं स्वर्ण पदक विजेताओं की दुर्दशा निंदनीय हैं .. जबकि भारत एक लोकतांत्रिक देश है ..लेकिन तानाशाही का राज ..लोकतंत्र की सांसे बंद करने में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है जो निंदनीय है .. भारत देश का सम्मान भारत का गौरव भारत को स्वर्ण पदक दिला गौरवान्वित करने वाले पहलवान खिलाडियों के साथ न्याय होना चाहिए .. #पहलवान खिलाडियों का सम्मान भी किसी क्रिकेट खिलाडीयों के सम्मान की तरह ही होना चाहिए ...