Skip to main content

Posts

Showing posts from May 29, 2023

भारत की शान स्वर्ण पदक विजेता पहलवान

#भारत की शान  ..भारत का सम्मान पहलवान खिलाडी  इन खिलाडियों को इनके हिस्से का सम्मान मिलना आवश्यक है ..जैसे अन्य खिलाडियों को मिलता है .. जैसे क्रिकेट फुटबाल आदि ...   भारत के पहलवान कुश्तीि खिलाङी जिन्होनें अपने देश भारत  की मेजबानी कर भाभारतीय कुश्ती खिलाङी के रूप में भारत  के लिए खेल अपना बेहतरीन  प्रदर्शन कर  विश्व पटल पर भारत  का नाम  ऊंचा किया भारतीयों को गौरवान्वित पल दिये ..आज उन्हीं स्वर्ण पदक विजेताओं की दुर्दशा निंदनीय हैं .. जबकि भारत  एक लोकतांत्रिक देश है ..लेकिन  तानाशाही का राज ..लोकतंत्र की सांसे बंद करने में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है जो निंदनीय है .. भारत  देश  का सम्मान  भारत  का गौरव  भारत  को स्वर्ण पदक दिला गौरवान्वित करने वाले पहलवान  खिलाडियों के साथ  न्याय  होना चाहिए  .. #पहलवान खिलाडियों का सम्मान भी किसी क्रिकेट खिलाडीयों के सम्मान की तरह ही होना चाहिए  ...

अतिथि देवो भवः

मेहमान नवाजी ..सिर्फ घरों में ही नहीं होती ..शहरों और देशों में भी होती है..जैसे हम किसी के घर पर आने पर साज - सज्जा करते हैं ऐसा ही दृश्य  #G 20 वसुधैव कुटुम्बकम की मीटींग के दौरान उत्तराखंड के ऋषिकेश में भी देखने को जिन- जिन जगहों से विदेशी मेहमानों को होकर गुजरना था.वह सभी स्थान चकाचक चमका दिये गये पेड पौधे लग गये सङकें बन गयी ...  ऐसा लग रहा था मानों कोई  नयी दुनियां हो.. दिल कह रहा था अच्छा है ..किसी बहाने ही सही विकास तो हुआ इसके विपरीत स्थानिय निवासियों की शिकायतें तो बस धरी की धरी रह गयीं ..टूटी सङकें गड्ढे ज्यों के त्यों... काश ! विदेशी मेहमान  शहर के बीच  में भी भ्रमण करने की इच्छा जता दें ..तो कम से कम शहर के कुछ और हिस्से का सौन्दर्यीकरण हो जाये.कुछ  सुधार हो जाये ..