नववर्ष दस्तक दे रहा है, यह वर्ष अलविदा कह रहा है। कुछ सपने पूरे करके, कुछ सपनों की कमान नये वर्ष को सौंप रहा है। एक बार फिर से तीन सौ पैसेंठ दिन का कारवां चलेगा एक बार फिर नववर्ष धूम-धाम से मनेगा। एक बार फिर नये साल का चांद निकलेगा पहली तारीख से नववर्ष की पूर्णिमा लगेगी चांद सोलह कला सम्पूर्ण होगा। नये सपने उडान भरेगें उम्मीदों की दुनियां मे प्रयासों का जोर होगा। कई सपनों को उड़ान मिलेगी कई सपने धरातल पर होंगें। नयी उम्मीदों की दुनियां बसेगी, कई आवश्यक कामों पर मुहर लगेगी कई को नयी तारीखे मिलेगीं। 365 दिन का नया कारवां फिर से चलेगा रंगों भरी होली होगी, दिवाली पर जगमग प्रकाश होगा... एक बार फिर 365 दिन का कारवां चलेगा।