Skip to main content

Posts

Showing posts from April 15, 2024

ऋषिकेश गंगा आरती की भव्यता

ऋषिकेश त्रिवेणी घाट संध्याकाल आरती का भव्य चित्र यह दर्शाता है की यहां मां गंगा  की आरती कितने भाव और भक्ति से की जाती है..।गंगाजी की आरती में सभी लोग बड़ी श्रद्धा से भाग लेते हैं। देश - विदेश से भक्त आकर गंगा आरती पूजन.. से मन को भक्ति मय रंग से सरोबार कर मन को संतुष्ट करते हैं...  गंगा आरती के बाद होने वाले भजन भक्तों को मंत्रमुग्ध कर भक्ति के रंग में रंग नाचने को बाध्य कर देते हैं।   उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री धाम स्थित है.. वहां के बर्फीले पहाड़ों से कुछ किलोमीटर की ऊचाईय पर गौमुख से भागिरथी नदी निकलती है...  .