नवरात्रि का शुभ अवसर , मां भगवती जग जननी की महिमा व्रत ,उपासना का दिव्य अवसर .... मां जगदम्बा के नवरात्रों के नौ दिन ....नौ दिवस नौ रात्रियां ... सृष्टिकर्ता, पालनकर्ता जगदम्बा की स्तुति सुर्य की कांति की भांति तेज मुख मंडल है जिनका ,लाल चूड़ा ,लाल वस्त्र .. लाल रंग के तेज का रंग ,सुख- समृद्धि यश कृति का रंग .... दिव्य प्रकाश का रंग , सम्पूर्ण संसार जिससे देदिप्यमान है ... लाल सुनहरा ,स्वर्णमयी पीतमिश्रित दिव्य तेज की आभा से पालित- पोषित ... हरी- भरी आभा से फलती सुख-समृद्धि देव प्रकृति .... समस्त संसार की रचियता सुवर्ण ,तेज , कांति की आभा मां जगदम्बा सृष्टिकर्ता मां सरस्वती - शारदा बुद्धि, ज्ञान ,विवेक, श्रद्धा - भक्ति का महाप्रताप जगत जननी मां जगदम्बा को अनन्त कोटि प्रणाम बारम्बार प्रणाम .....