Skip to main content

Posts

Showing posts from May 22, 2023

रिटार्यर्मेंट नजदीक है

रिटायर्मेंट नजदीक है तुम्हारा  भावपूर्ण विदाई देगें तुम्हें .. यूं तो उम्र तुम्हारी बहुत लम्बी ही होती है .. कलयुग का प्रभाव तुम पर भी पङ गया  खिलवाड तुम संग भी हो गया  तुम्हारे भी हमशक्ल मिलने लगे बाजार  में  असली - नकली का भेद भरमा रहा  अब तुम्हारे जाने का वक्त  आ गया ..   यूं तो तुम  हम सब के बहुत  प्यारे हो  दो हजार  के नोट प्यारे हो  छोटे पैकेट बङा धमाका हो  हम सब के बहुत काम आते हो  हम सब की खुशियों की चाबी हो  एश ओ आराम हमारे हो .. पर जाने का समय आ गया है तुम्हारे  विदाई तो देनी पढेगी  कुछ  पल के मेहमान  हो  रिटार्यर्मेंट का वक्त नजदीक है तुम्हरा  कुछ खुशियां खरीद लेगें तुमसे  तुम से ली गयी निशानियों को याद  करके  तुम्हारे ना होने पर तुम्हें याद कर लेगें  खट्टे - मीठे अनुभव संजो लेंगें .. तुम रह जाते तो बात अलग होती  छोङ जाते तुम्हें अपनों के सहारे के लिए..   पर अब  तुम्हें जाना पङ रहा है  याद तो बहुत आओगे तुम.. मुश्किल सम...