त्यौहारों आते हैं, समाज में शुभ साकारात्मक संदेश लाते हैं... तय + औ + हार ... तय समय में किये गये शुभ कार्य जो जो युगों - युगों तक समाज के लिए प्रेरणास्रोत बन पूजनीय हो गये .... जीवन जीने का संदेश दे आनंद बन गये ... त्यौहारों का संदेश ऐसा जीवन जीना कि समाज युगों - युगों तक याद करें पूजा करे एवं स्वयं को कृतज्ञ करें . त्यौहार उत्सव हैं ,मंगल बेला का शुभ संदेश है ... त्यौहार बंधन नहीं .. त्यौहार तो जीवन का आनंद है .... शुभ संकेत है ... देश , परिस्थिति और काल के अनुसार जीवन में शुभ साकारात्मक प्रेरणास्पद कर्म करने का . .. त्यौहार जीवन में रंग भर एक नयी उर्जा प्रदान करते हैं त्यौहार जीवन में उत्साह एवं उमंग की शुभ तरंगें लेकर आते हैं .. ... और संस्कृति और संस्कारों का दर्शन कराते हैं.... प्रत्येक त्यौहार स्वयं में एक विशेष महत्व लिए होता है... कोई ज्ञानवर्धक संदेश... समय ,काल एवं परिस्थितियों का परिवेश ... लिए विशेष महत्व को दर्शाते हैं हमारे त्यौहार ... त्याग, तपस्या बलिदान, एवं कोई ना कोई प्रेरणा दायक संदेश अवश्य देते हैं हमारे त्यौहार...