Skip to main content

Posts

Showing posts from April 5, 2023

*पवनपुत्र*

* रामदूत अतुलित बलधामा  अंजनिपुत्र पवनसुत नामा  महावीर विक्रम कुमति निवार   सुमति के संगी* .... *प्राणों में प्राण वायु बन रहता श्रीराम भक्त  हनुमान कहलाता **

सफर..

"ना कर तू फिक्र  जिन्दगी है सफर अच्छी यादों का बना काफिला  ना कर तू किसी से गिला जिन्दगी आवागमन का सिलसिला सफर में है तू कर सफर ना उलझ तू ,सम्भल कर तू चल कुछ अच्छी बातों का बना सिलसिला कुछ कर गुजरने का बढा हौंसला तेरी करनी से हो किसी का भला सफर हैं पर तू जीने का अंदाज एसे बना कुछ भले अस्मरणीय संस्कारों को कर ले जमा तेरे होने की सदियों तक हो चर्चा  कुछ महत्वपूर्ण कामों का भव्य सरोवर बना ... सफर पर तू छोङ एसे निशान दुनियां ढूढे तुझ सा महान