Skip to main content

Posts

Showing posts from February 1, 2024

मैं तो ऐसा नहीं

लहरों का काम है सारा  जो चैन से जीने नहीं देती मुझे  इसके लिए मुझे जिम्मेदार नहीं ठहराना  भीतर का कौतूहल है जो टिकने नहीं देता लहरों का आना-जाना लगा रहता है  लहरें बहुत उझाल मारती हैं  दूर तक जाकर पलट देती हैं  डर लगता है, जाने यह लहरें मुझसे  क्या चाहती.. मैं जो हूं, उससे जुदा होने के  लिये मजबूर करती हैं  अद्भुत विडम्बना तो देखो  जो पास है,उसके लिए खुश  होने की बजाय,जो पास नहीं है  उसके लिए रोने को मजबूर करती हैं ।।