Skip to main content

Posts

Showing posts from November 29, 2023

नायाब

कुछ चीजें होती हैं नायाब  ये आंसू खुदा के सबसे पास हैं  हर किसी के आगे लुटायी नहीं जाती . आंसूओं की भी अपनी कीमत होती है हर किसी के आगे बहाये नहीं जाते आंसू  कुछ बातों को अक्सर जमाने से.छिपा जाना  कुछ उलझनों को मुस्कराहट में दबा जाना छिपकर रोने को दिल की मजबूरी ना समझना  कीमत होती है आंसूओं की भी,अपनी  हर किसी के आगे बहाये नहीं जाते आंसू तङफते दिल की सिसकियों की, आवाज हर कोई नहीं सुन सकता यह आवाज दिल वाले ही सुन सकते हैं  धड़कनों की आवाज जब दिल को तङफाती है  जाने कौन सी मजबूरी सिसक कर करहाती है लिपट कर चादर से, तकिये पर सिर रखकर  ना जाने आंसूओं को कितना बहा जाती  छिपकर रोना मजबूरी नहीं, पसंद अपनी-अपनी. भी नहीं, यह वो बातें हैं जो सनझायी नहीं जाती  आंसूओं की भी कीमत होती है नायाब  यह वो मोती हैं जो हर किसी के आगे लुटाये नहीं जाते .....