कुछ चीजें होती हैं नायाब
ये आंसू खुदा के सबसे पास हैं
हर किसी के आगे लुटायी नहीं जाती .
आंसूओं की भी अपनी कीमत होती है
हर किसी के आगे बहाये नहीं जाते आंसू
कुछ बातों को अक्सर जमाने से.छिपा जाना
कुछ उलझनों को मुस्कराहट में दबा जाना
छिपकर रोने को दिल की मजबूरी ना समझना
कीमत होती है आंसूओं की भी,अपनी
हर किसी के आगे बहाये नहीं जाते आंसू
तङफते दिल की सिसकियों की,
आवाज हर कोई नहीं सुन सकता
यह आवाज दिल वाले ही सुन सकते हैं
धड़कनों की आवाज जब दिल को तङफाती है
जाने कौन सी मजबूरी सिसक कर करहाती है
लिपट कर चादर से, तकिये पर सिर रखकर
ना जाने आंसूओं को कितना बहा जाती
छिपकर रोना मजबूरी नहीं, पसंद अपनी-अपनी.
भी नहीं, यह वो बातें हैं जो सनझायी नहीं जाती
आंसूओं की भी कीमत होती है नायाब
यह वो मोती हैं जो हर किसी के आगे लुटाये नहीं जाते .....
Comments
Post a Comment