श्री राधा नाम जीवन का सार
राधा अष्टमी स्वयं सिद्ध लक्ष्मी अवतार
दिव्य अवतार धरा पर बधाई हो बधाई
नाम अमृत कर विश्वास
नाम से जोङे जो मन के तार
जीवन का जाने वो सार
श्रद्धा से नाम का ह्रदय कर विश्वास
सिदध् होवे नाम रहस्य आभास
राधा नाम जिह्वा पर आया
राधा नाम से अमृत रस भर आया
राधा नाम भव पार उतारा
राधा नाम भव सागर सारा
राधा नाम की मन जोत जलायी
मन मंदिर उजियारा भर आया
बाहर भीतर मन मुस्काया
राधा नाम मीठो ऐसो
मुख घोले मिश्री सो जैसो
पकङ राधा नाम की पतवार
फिर ना डूबे भक्त कभी मझधार
राधा नाम भव सागर पार उतारे
राधा नाम बङी कमाई
जिस जन राधा नाम संग लौ लगाई
तिस जन दुनियां जहां की दौलत पायी ....
राधा नाम की जब बहती ह्रदय धारा
धारा से हो जाती राधा .......2
राधा नाम की धारा
राधा की धारा
धारा में श्री राधा ....
Comments
Post a Comment