चोटें तो खानी पड़ती हैं .. दर्द भी सहना पड़ता है ... सुन्दर आकार देने के लिए तराशने की हद से गुजरना ही पढ़ता है . ...
कोई पत्थर भी यूं ही नहीं ..... किसी भी ईष्ट की मूर्ति बन पूजनीय होता है ... तराशने की हद से आगे तक लम्बा सफर तय करना ही पड़ता है .... #
तलाशिए स्वयं को इस कदर की सामने वाला भी कहें हुनर हो तो ऐसा हो ....
हर कोई अपने अपने जीवन में कामयाब होना चाहता हैं ...
हुनर --- हर मनुष्य के अंदर कोई ना कोई हुनर अवश्य होता ..है। कोई भी काम छोटा या बड़ा नही होता .. अपने काम अपने हुनर को इस तरह तराशिये की सामने वाला कहने पर मजबूर हो जाये हुनर हो तो ऐसा .. मैं अगर कुछ लूंगा तो अमुक व्यक्ति से लूंगा ... क्योंकि वो उस काम का विषेशज्ञ है ... ।
निःसंदेह ... आप भी अपने जीवन में सफल होना चाहते हैं ...
सबके लिए सफलता के मायने अलग - अलग होते हैं ....
सफलता यानि आपकी मेरी हम सबकी भाषा में अपनी मनचाही मंजिल मिलना
कामयाबी * अपने-अपने जीवन में हर कोई सफ़ल होना चाहता है ।
और हर किसी के लिए कामयाबी के मायने अलग-अलग हैं।
आज के आधुनिक समाज में कामयाबी के मायने सिर्फ ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना रह गया है ।
वास्तविक शांति मिलती है जो आपका दिल कहे वो करो जिससे किसी का बुरा न हो धन कमाइये पर अपनी खुशियों को दांव पर रख कर नहीं कहीं कल ऐसा ना हो जिन खुशियो के लिए आपने आज अपनी खुशियाँ दाव पर लगायी ,वो खुशियाँ जीने का जब समय आये तब आपके पास सम ना बचे ।
मेरे लिए तो कामयाबी वो है जहां काम करने में मुझे और मेरी आत्मा को सुकून मिल, मेरे और मेरे समाज के हित मे हो।
मेरा जीवन सफल है ,अग़र मैं जो भी लिखूँ वो कहीँ किसी एक का भी मार्गदर्शन करता हो ,वही मेरे लिए मेरी सच्ची कामयाबी है ।
कामयाबी के सही मायने .. जिस काम को करने से आपको मन की शांति मिले ....
वैसे भी कहते हैं काबिल बने .. कामयाबी झक मारकर आपके पीछे - पीछे आयेगी ....
मैं तो यही राय दूंगी आज की युवा पीढ़ी को काम कोई भी छोटा- बड़ा नहीं होता .. निःसंदेह पूरी लग्न मेहनत और ईमानदारी से अगर किया जाये . और हां आपके काम करने के तरीके से किसी का कोई नुकसान नहीं होना
Comments
Post a Comment