कर्मों की गुणवत्ता परखते रहिए
उसमें कर्मठता भरते रहिए
नित - नये अनुभव के साथ
ब्याज सहित नयी रकम हासिल होगी
रकम से ज्यादा कर्म महत्वपूर्ण हैं
अच्छे बीज अच्छी फसल ही देगी ..
वक्त की कसौटी पर खरे उतरते रहिए
चाल- बाजों की चाल पर जब वक्त की
लाठी पङती है तो ,सारी चालाकियां
जाल बनकर चालबाज को ही फंसा देती हैं ..
Comments
Post a Comment