Skip to main content

कल आज और कल



 यात्रा .....

यात्रा:- अपने -अपने जीवन में यात्रा तो सभी करते हैं ...

साईकिल:-

मेरे कुछ अनुभव बचपन से लेकर अभी तक की यात्रा के .....

साईकिल:- बचपन की सबसे पहली स्वतंत्र यात्रा ..साईकिल..दो पहियों पर पैडिल के सहारे चलती ... खुले आकाश तले खुली हवा में सांस लेते एक जगह से दूसरी जगह जाने की यात्रा ..बङी ही विचित्र, सुविधापूर्ण साईकिल की यात्रा ...

 तांगा:- 

सौभाग्य से हमने तांगे की सवारी भी की है ...घोङे की चाल पर चलती ...घोडा गाङी ,यानि तांगा ... घोङा जब चलता है ,उसके पैरों के नीचे लगी लोहे की नाल ... उस पर घोङे की मस्तानी चाल ,और एक धुन पर चलती टक- टक की आवाज ... आज भी वो आवाज कानों में मधुर संगीत घोलती है ... इसका भी अलग ही मजा था ।

बस....

बस में बैठने का भी आनन्द अलग ही है .. कई सारे लोगों की भीङ में यात्रा करने का अपना अलग ही आनन्द है...
कहीं कोई मूंगफली खाता ..कहीं कोई बच्चा चिप्स खाता ...एक ड्राइवर इतने सारे लोगों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाता ...बस का सफर भी स्मरणीय रहेगा । 

ट्रेन...

वाह! वाह! वाह! 

ट्रेन  का सफर यादगार लम्हें , मानों सफर के संग पिकनिक जैसा माहौल ,पारिवारिक सदस्य मित्र सगे - सम्बंधि सब साथ हों तो ,मजे ही मजे ...घर के बने खाने का संग ले जाना .. पैकेट खोलकर सबका मिलकर खाना ...गप्पे ,ठहाके ...
आज की भागती - दौडती जिन्दगी में किस के पास समय है ... अगर परिवार, मित्रों के साथ काफी लम्बे समय से कहीं गये नहीं हैं तो ट्रेन का सफर अवश्य किजिए... कुछ घंटे एक साथ बिताने को मिलेगा .. कुछ बातें भी हो जायेगीं ..आराम से अपनी सीट पर सोने को मिलेगा ..वक्त कब बीत जायेगा पता भी नहीं चलेगा ...और आराम से सफर कट जायेगा ।
एक बार  और ट्रेन के सफर में चाय काफी वालों का आनन्द भी मिलता ..किसी भी स्टेशन पर.जब ट्रेन रुकती है तो ...चाय बेचने वालों की आवाज बङी रोमांचक होती ...चिप्स के पैकेट मूंगफली ,मसालेदार नमकीन..वाह भई वाह! 
एक जरूरी बात ट्रेन में कूङा- कङकट कहीं भी मत डालिये .कूड़ेदान में ही डालिए..ट्रेन हमारी सुविधा के लिए  है इसे साफ रखने में हम सब यात्रियों का सहयोग आवश्यक है ।

हवाई जहाज :-  उङनपरी  

आज के समय में हवाई जहाज में सफर करना कोई , दूर की बात नहीं ... हां , हवाई  सफर बस और ट्रेन के सफर से थोङा मंहगा जरुर है । किन्तु अब हवाई यात्रा सुविधाजनक एवं मध्यमवर्गीय लोगों के बजट में उपलब्ध होने लगी है ...हवाई यात्रा समय की बचत  का महत्वपूर्ण उदाहरण है ..एक ही दिन में आप एक दो घंटे का सफर करके अपना आवश्यक काम करके लौट करते ....

पानी का जहाज  :- पानी का जहाज भी यात्रा एवं व्यापार  के लिए बहुत ही सुविधाजनक एवं उपयोगी है.

आजकल बङे - बङे औद्योगिक व्यापार पानी के जहाज द्वारा.ही सुरक्षित और संभव.हो रहे हैं ।




Comments

  1. सफ़र के साथी अच्छे हों तो हर सवारी अच्छी !

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी जैसवाल जी आप सही लेह रहे हैं सफर मैं साथी और सवारी अच्छी हो तो सफर का आन्नद दोगुना हो जाता है

      Delete

Post a Comment

Popular posts from this blog

अपने मालिक स्वयं बने

अपने मालिक स्वयं बने, स्वयं को प्रसन्न रखना, हमारी स्वयं की जिम्मेदारी है..किसी भी परिस्थिति को अपने ऊपर हावी ना होने दें।  परिस्थितियां तो आयेंगी - जायेंगी, हमें अपनी मन की स्थिति को मजबूत बनाना है कि वो किसी भी परिस्थिति में डगमगायें नहीं।  अपने मालिक स्वयं बने,क्यों, कहाँ, किसलिए, इसने - उसने, ऐसे-वैसे से ऊपर उठिये...  किसी ने क्या कहा, उसने ऐसा क्यो कहा, वो ऐसा क्यों करते हैं...  कोई क्या करता है, क्यों करता है,हमें इससे ऊपर उठना है..  कोई कुछ भी करता है, हमें इससे फर्क नहीं पड़ना चाहिए.. वो करने वाले के कर्म... वो अपने कर्म से अपना भाग्य लिख रहा है।  हम क्यों किसी के कर्म के बारे मे सोच-सोचकर अपना आज खराब करें...  हमारे विचार हमारी संपत्ति हैं क्यों इन पर नकारात्मक विचारों का  दीमक लगाए चलो कुछ अच्छा  सोंचे  कुछ अच्छा करें "।💐 👍मेरा मुझ पर विश्वास जरूरी है , मेरे हाथों की लकीरों में मेरी तकदीर सुनहरी है । मौन की भाषा जो समझ   जाते है।वो ख़ास होते हैं ।  क्योंकि ?  खामोशियों में ही अक्सर   गहरे राज होते है....

ध्यान योग साधना

  ध्यान योग का महत्व... ध्यान योग साधना साधारण बात नहीं... इसका महत्व वही जान सकता है.. जो ध्यान योग में बैठता है।  वाह! "आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी" आप धन्य है... आप इस देश,समाज,के प्रेरणास्रोत हैं।  आप का ध्यान योग साधना को महत्व देना, समस्त देशवासियों के लिए एक संदेश है... की ध्यान योग का जीवन में क्या महत्व है। ध्यान योग साधना में कुछ तो विशिष्टता अवश्य होगी...वरना इतने बड़ देश को चलाने वाले प्रधानमंत्री के पास इतनी व्यस्तता के बावजूद इतना समय कहां से आयेगा कि वह सब काम छोड़ ध्यान में बैठे।  यथार्थ यह की ध्यान योग साधना बहुत उच्च कोटी की साधना है... दुनियां के सारे जप-तप के आगे अगर आपने मन को साधकर यानि मन इंद्रियों की की सारी कामनाओं से ऊपर उठकर मन को दिव्य शक्ति परमात्मा में में लगा लिया तो.. आपको परमात्मा से दिव्य शक्तियां प्राप्त होने लगेगी। लेकिन इसके लिए आपको कुछ समय के लिए संसार से मन हटाकर.. ध्यान साधना में बैठना होगा... एक बार परमात्मा में ध्यान लग गया और आपको दिव्य अनुभव होने लगें तो आप स्वयं समय निकालेगें ध्यान साधना के लिये।  आप सोचिए अग...

श्रीराम अयोध्या धाम आये

युगो - युगों के बाद हैं आये श्रीराम अयोध्या धाम हैं आये  अयोध्या के राजा राम, रामायण के सीताराम  भक्तों के श्री भगवान  स्वागत में पलके बिछाओ, बंदनवार सजाओ  रंगोली सुन्दर बनाओ, पुष्पों की वर्षा करवाओ.  आरती का थाल सजाओ अनगिन  दीप मन मंदिर जलाओ...दिवाली हंस -हंस मनाओ...  श्रीराम नाम की माला  मानों अमृत का प्याला  राम नाम को जपते जपते  हो गया दिल मतवाला....  एक वो ही है रखवाला  श्री राम सतयुग वाला...  मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम  रामायण के श्री सीता राम  आलौकिक दिव्य निराले  सत्य धर्म पर चलने वाले  सूर्यवंश की धर्म पताका ऊंची लहराने वाले  मर्यादा  से जीवन जीने का  संदेशा देते श्री राम सतयुग वाले  प्राण जाये पर वचन ना जाये  अदभुद सीख सिखाते  मन, वचन, वाणी कर्म से  सत्य मार्ग ही बतलाते....  असत्य पर सत्य की जीत कराने वाले  नमन, नमन नतमस्तक हैं समस्त श्रद्धा वाले...