Skip to main content

महत्वकांक्षा

सुनीता बड़े- बड़े घरों में काम करती थी.. मुंह की मीठी चापलूसी करना उसकी आदत थी-क्यों ना हो आखिर यही सब तो उसके काम आने वाला था--

 वो जानती थी---उसका पति इतना कमाता नहीं.. जो कमाता भी है, वो घर - परिवार के खर्चो में निकल जाता था.. आखिर इतनी मंहगाई में चार बच्चों को पालना.. माता -पिता की दवा का खर्चा कुछ खाने-पीने में ही निकल जाता था। 

सपने देखने का हक सबको है, माना की हम कम पैसे वाले हैं.. पर शहरों की ऊंची -ऊंची इमारतों का बनाने में हमारी ही मेहनत छीपी होती है।

सुनीता को गांव से शहर आये पांच साल हो गये थे, शुरू के कुछ महीने बहुत संघर्ष करना पड़ा सुनीता को.. नये-नये गांव से आये थे, जल्दी से कोई काम पर भी ना रखता था.. किसी तरह सुनीता के पति को मजदूरी का काम मिला... अभी तक तो फुटपात पर दिन बीत रहे थे, किसी की पहचान से किराये के लिए एक झोपड़ी की व्यवस्था हुई। सुनीता साथ - साथ मजदूरी का काम भी करने लग गयी, बच्चे भी दिन भर वहीं मिट्टी में खेलते रहते,पापी पेट का सवाल था, खाना मिल जाये वो ही बहुत था, स्कूल पढाई तो दूर की बात थी। बच्चों को दिन भर मिट्टी में खेलते देख.. आसपास की बिल्डिंग के कुछ लोग खाना को दे देते.. किसी ने पुराने कपड़े दे दिये. किसी ने गर्म कपड़े बस काम चलता रहा था। 

सुनीता बहुत मेहनती थी, एक बार जहां सुनीता मजदूरी का काम करती थी। वहीं पास ही बिल्डिंग में एक परिवार में एक महिला सुनीता की मेहनत देख खुश होती और मन ही मन कहती.. कितनी मेहनती है यह औरत.. घर का काम चार बच्चों को भी सम्भालना। और फिर मेहनत मजदूरी भी करती है। 

उस दिन तो बिल्डिंग वाली आंटी की काम करने वाली बाई नहीं आयी थी, और ऊपर से मेहमान भी आ रहे थे, उनके लिए खाना भी बनाना था.. बिल्डिंग वाली आंटी के मन में विचार आया कि क्यों ना सुनीता को बुलाकर उससे कुछ काम करालूं, बदले में कुछ पैसे दे दूँगी और और खाना भी खिला दूंगी - - बिल्डिंग वाली आंटी के कहने पर सुनीता उनके घर काम करने चली गयी, आंटी जैसे और जो बताती रही सुनीता वो - वो काम करती गयी.. इत्तेफाक से आंटी की कामवाली जो पहले से आंटी के घर काम करती थी,, कई दिन तक काम पर नही आयी और.. फिर एक दिन काम वाली का फोन आया की वो गाँव जा रही है  अब वो काम नहीं कर पायेगी आप किसी और को काम पर लगा लो, आंटी के यहां सुनीता तो काम कर ही रही थी, सुनीता को भी यही पता था कि, थोड़े दिन काम करना है, जब आंटी की काम वाली आयेगी तो अपने मजदूरी के काम में वापिस चली जायेगी । आंटी को सुनीता का काम बहुत पसंद आ गया था, उन्होने सुनीता अपने काम करते रहने की सलाह दी। सुनीता भी यह सोचकर की घर में रहकर घर का  ही काम करना है आराम भी मिल जायेगा मालकिन के यहां काम करती रही.. सुनीता के काम को देखकर पहले एक पड़ोसी ने उसे अपने यहां काम पर रखा, फिर तो सुनीता को धीरे-धीरे कई घरों में काम मिल गये.. सुनीता का व्यवहार और काम दोनों अच्छे थे, इसलिये पैसे भी मुंह मागें मिल जाते थे। 

ऊंची-ऊंची बिल्डिंग , बड़े - बडे घर उनका रहन-सहन, देख सुनीता बहुत प्रभावित होती रहती थी।  सुनीता का पति उसे बहुत समझाता, बड़े - बड़े सपने मत देखाकर - - हम मजदूर लोग हैं, पांव जमीन पर रखकर चलो।                                  सुनीता अपने पति से, हम बच्चों को तो अच्छे स्कूल में पड़ सकता हैं।   सुनीता का पति सुनीता से, बहुत सारे सरकारी स्कूल हैं और सरकार बहुत कुछ दे रही है, फीस, कपड़ा, खाना बहुत कुछ दे रही है सरकार बच्चों के लिए    । 

सुनीता एक सपना तो है, मेरा अपना घर ... सुनीता का पति जोर - जोर से हंसते हुए - - - -   

सुनीता ने अब बहुत घरों के काम ले लिए थे, महीने का बीस - तीस हजार कमा लेती थी, बच्चों की दवा, रोज का खर्चा पढाई में थोड़ा बहुत खर्चा तो होता लेकिन फिर भी सुनीता की मेहनत और इच्छाशक्ति बहुत तीव्र थी। 

मुंह की मीठी सबके काम आने वाली सुनीता ने सबको पटा कर कुछ पैसे उधार ले लिए थे।

आखिर एक दिन गांव में पचास गज की जमीन ले ली थी 

सुनीता का बोझा बड़ जरूर गया था, लेकिन ऊपर उठने के बहुत कुछ सहना पड़ रहा था। 

सुनीता बहुत महत्वकांक्षी थी - और महत्वाकांक्षा उसे बहुत ऊपर ले जायेगी, उसे बहुत यकीन था। 

कभी बच्चे बिमार हो जाते, उनकी दवाई का खर्चा सास - ससुर की दवा - - - खर्चा---खर्चों की कमी ना थी. परन्तु सुनीता के हौसलें भी कम ना थे। 

सबसे बड़ झटका तो सुनीता को तब लगा, जब उसे पता चला की गांव में उसके पति की एक ओर पत्नि है, एक आठ साल का बेटा भी है, जिसका खर्चा सुनीता के पति को हर महीने भेजना पड़ता है।  अब तो सुनीता की अपनी पति से भी कम हो गयी थी, कि उसका पति उसकी कोई मदद करेगा। आखिर कितना काम करती सुनीता भी  - - - कमजोर शरीर खाने को कुछ ढंग से नहीं, डाक्टर ने कहा अस्पताल में भर्ती कराना पड़ेगा - - - इतना आसान ना था सुनीता के लिए - - - फिर भी उसकी इच्छाशक्ति और महत्वाकांक्षा कम ना थी, सुनीता ने अपने बच्चों को, अपनी तरह खूब आत्मविश्वास से भरपूर बना दिया था, और जीवन में आगे बडते रहने की प्रेरणा देती रहती थी - - - महत्वाकांक्षी होना भी आवश्यक है - - माना की मंजिल नामुमकिन सी है.. चलना तो शुरु करो कुछ तो आगे बढोगे  ।   

काम की अधिकता के कारण अब सुनीता काफी कमजोर होने लगी थी, और बिमार रहने लगी थी - - दवाइयों में भी बहुत खर्चा होने लगा था...सिर पर कर्जा भी बहुत था, बेटी की पढाई पर असर होने लगा था, उसे अपनी माँ के काम पर जाना पड़ रहा था। 

महत्वाकांक्षा की दौड़ में और आगे बढने की जिद्द में बहुत कुछ बलिदान करना पड़ता है। 






Comments

Popular posts from this blog

अपने मालिक स्वयं बने

अपने मालिक स्वयं बने, स्वयं को प्रसन्न रखना, हमारी स्वयं की जिम्मेदारी है..किसी भी परिस्थिति को अपने ऊपर हावी ना होने दें।  परिस्थितियां तो आयेंगी - जायेंगी, हमें अपनी मन की स्थिति को मजबूत बनाना है कि वो किसी भी परिस्थिति में डगमगायें नहीं।  अपने मालिक स्वयं बने,क्यों, कहाँ, किसलिए, इसने - उसने, ऐसे-वैसे से ऊपर उठिये...  किसी ने क्या कहा, उसने ऐसा क्यो कहा, वो ऐसा क्यों करते हैं...  कोई क्या करता है, क्यों करता है,हमें इससे ऊपर उठना है..  कोई कुछ भी करता है, हमें इससे फर्क नहीं पड़ना चाहिए.. वो करने वाले के कर्म... वो अपने कर्म से अपना भाग्य लिख रहा है।  हम क्यों किसी के कर्म के बारे मे सोच-सोचकर अपना आज खराब करें...  हमारे विचार हमारी संपत्ति हैं क्यों इन पर नकारात्मक विचारों का  दीमक लगाए चलो कुछ अच्छा  सोंचे  कुछ अच्छा करें "।💐 👍मेरा मुझ पर विश्वास जरूरी है , मेरे हाथों की लकीरों में मेरी तकदीर सुनहरी है । मौन की भाषा जो समझ   जाते है।वो ख़ास होते हैं ।  क्योंकि ?  खामोशियों में ही अक्सर   गहरे राज होते है....

प्रेम जगत की रीत है

 निसर्ग के लावण्य पर, व्योम की मंत्रमुग्धता श्रृंगार रस से पूरित ,अम्बर और धरा  दिवाकर की रश्मियां और तारामंडल की प्रभा  धरा के श्रृंगार में समृद्ध मंजरी सहज चारूता प्रेम जगत की रीत है, प्रेम मधुर संगीत है  सात सुरों के राग पर प्रेम गाता गीत है प्रेम के अमृत कलश से सृष्टि का निर्माण हुआ  श्रृंगार के दिव्य रस से प्रकृति ने अद्भूत रुप धरा भाव भीतर जगत में प्रेम का अमृत भरा प्रेम से सृष्टि रची है, प्रेम से जग चल रहा प्रेम बिन कल्पना ना,सृष्टि के संचार की  प्रेम ने हमको रचा है, प्रेम में हैं सब यहां  प्रेम की हम सब हैं मूरत प्रेम में हम सब पले  प्रेम के व्यवहार से, जगत रोशन हो रहा प्रेम के सागर में गागर भर-भर जगत है चल रहा प्रेम के रुप अनेक,प्रेम में श्रृंगार का  महत्व है सबसे बड़ा - श्रृंगार ही सौन्दर्य है -  सौन्दर्य पर हर कोई फिदा - - नयन कमल,  मचलती झील, अधर गुलाब अमृत रस बरसे  उलझती जुल्फें, मानों काली घटायें, पतली करघनी  मानों विचरती हों अप्सराएँ...  उफ्फ यह अदायें दिल को रिझायें  प्रेम का ना अंत है प्रेम तो अन...

लेखक

  जब आप अपनी अभिव्यक्ति या कुछ लिखकर समाज के समक्ष लाते हैं, तो आपकी जिम्मेदारी बनती है कि आप समाज के समक्ष बेहतरीन साकारात्मक विचारों को लिखकर परोसे,   जिससे समाज गुमराह होने से बचे..प्रकृति पर लिखें, वीर रस लिखें, सौंदर्य लिखें, प्रेरणादायक लिखें, क्रांति पर लिखें ___यथार्थ समाजिक लिखें  कभी - कभी समाजिक परिस्थितियां भयावह, दर्दनाक होती---बहुत सिरहन उठती हैं.... क्यों आखिर क्यों ? इतनी हैवानियत, इतनी राक्षसवृत्ति.. दिल कराहता है.. हैवानियत को लिखकर परोस देते हैं हम - - समाज को आईना भी दिखाना होता... किन्तु मात्र दर्द या हैवानियत और हिंसा ही लिखते रहें अच्छी बात नहीं..   लिखकर समाज को विचार परोसे जाते हैं.. विचारों में साकारात्मकता होनी भी आवश्यक है।  प्रेम अभिव्यक्ति पर भी लिखें प्रेम लिखने में कोई बुराई नहीं क्योंकि प्रेम से ही रचता-बसता संसार है.. प्रेम मन का सौन्दर्य है, क्यों कहे सब व्यर्थ है, प्रेम ही जीवन अर्थ है प्रेम से संसार है, प्रेम ही व्यवहार है प्रेम ही सद्भावना, प्रेम ही अराधना प्रेम ही जीवन आधार है.. प्रेम में देह नहीं, प्रेम एक जज्बात...