भीतर भर एक आशा
स्वयं का स्वयं पर विश्वास
भर आस जला एक आशा दीप
भीतर एक विश्वास
मन की आवाज़
जीत का आगाज
आशाओं का चिराग
दीप प्रज्जवलित कर
प्रयासों के आधार से
रच जायेंगे इतिहास
स्वयं से कर आगाज
बेहतरीन होगे काज
जितायेगा तुझे तेरा ही विश्वास ....
कर्मनिष्ठता संग आत्म बल की भर आस
भरोसा स्वयं का स्वयं पर विश्वास ....
Comments
Post a Comment