श्री कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव*
यशोदा के लला
गपियों के गोपाल
मुरलीधर , छलिया
भक्तों के केशव,मनमोहन
श्यामसुंदर ,माधव जिसने
जिस -जिस नाम से पुकारा
कृष्ण दामोदर हो गए उसके प्यारे
अनन्त,अद्वितीय
अलौकिक,निरांकर
मुझमें ही समस्त
सृष्टि का सार
सुव्यवस्थित करने को
सृष्टि पर आचरण और व्यवहार
मुझ अद्वितीय शक्ति को
पड़ता है ,धरती पर अवतार
श्री राम -सीता ,राधे-कृष्ण
नामों का आधार धरती पर
सकारात्मक ऊर्जा का संचार
भादों की कृष्ण जन्माष्टमी पर
पर श्रद्धा ,विश्वास ,और प्रेम से
मनाया जाता है , का हो उद्धार
गपियों के गोपाल
मुरलीधर , छलिया
भक्तों के केशव,मनमोहन
श्यामसुंदर ,माधव जिसने
जिस -जिस नाम से पुकारा
कृष्ण दामोदर हो गए उसके प्यारे
अनन्त,अद्वितीय
अलौकिक,निरांकर
मुझमें ही समस्त
सृष्टि का सार
सुव्यवस्थित करने को
सृष्टि पर आचरण और व्यवहार
मुझ अद्वितीय शक्ति को
पड़ता है ,धरती पर अवतार
श्री राम -सीता ,राधे-कृष्ण
नामों का आधार धरती पर
सकारात्मक ऊर्जा का संचार
भादों की कृष्ण जन्माष्टमी पर
पर श्रद्धा ,विश्वास ,और प्रेम से
मनाया जाता है , का हो उद्धार
Comments
Post a Comment