वातावरण में देवताओं के शंखनाद
शुभ मूहुर्त का आगाज
भेजी है
माता रानी ने खुशियों की सौगात ।
शारदीय नवदुर्गा का धरा पर आगमन
हर्षित हो झूमे नाचे गाये मन
बज रहे वीणा के तारों पर सरगम
दिन हैं शुभ,बगिया में खिल रही दूब
श्रृंगारित वसुन्धरा मन उपवन
सुगन्धित पुष्प, धूप आरती
दीप प्रज्वलित प्रत्येक देवालय घर आंगन
शारदीय नवरात्री की महिमा आपार
शक्तियों से शक्ति का लेकर अवतार
अवतरित धरा पर करने भक्तों का उद्धार ..
जय जगजननी आदिशक्ति अम्बा 🙏
ReplyDeleteजय शक्तिस्वरुपा जगतजननी
Delete