पर्यावरण को बचाना हमारा परम कर्तव्य है .. पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तो धरती पर मनुष्य जीवन सुरक्षित रहेगा ...
पौधै लगायें ...और वृक्षों की अंधाधुंध कटाई से बचायें.. मनुष्य को जीने के समस्त साधन वृक्ष और पेड़ पौधे ही देते हैं ... यहां तक की वृक्ष जहरीली कार्बन डाइऑक्साइड को ग्रहण कर मनुष्यों को जीवित रहने के लिए प्राणवायु आक्सीजन भी देते हैं .. वृक्ष हमें फल देते फूल देते हैं .. वृक्षों से कई औषधिय तत्व भी प्राप्त होते हैं .. वृक्ष हमें छाया भी देते
वृक्षों के अनगिनत लाभ हैं ...
वृक्ष जीवन आधार है .... प्रकृति से ही रचा- बसा सुन्दर संसार है ..
प्रकृति यानि .. नदियां.. पहाड़.. पेड़ पौधे फल- फूल इत्यादि ...
प्रकृति का संरक्षण अति आवश्यक है ...
आओ धरती मां का करें श्रृंगार स्वयं का उद्धार करें ... फल . फूलों के पौधे लगायें उनका संरक्षण करें ... धरती को हरा-भरा
समृद्ध बनायें ....
Comments
Post a Comment