Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2022

प्रश्न और उत्तर

*कठिन प्रश्नों के हल भी अक्सर  उन्हीं को दिये जाते हैं,जो हर हाल में  उन प्रश्नों के हल ढूंढ ही निकालते हैं  और दुनियां में एक मिसाल कायम करते हैं *.... *सम्भल कर जरा संसार की कर्मभूमि में तुम्हारे कर्म ही तुम्हारी खेती हैं .. वही बोना  जो अच्छा हो ...क्योंकि लौटेगा वहीं जो बोया है *    * किसी भी मनुष्य के कर्म उसके द्वारा बोये गये  बीज हैं जैसे बीज रौपे जायेंगे वैसी ही फसल होगी *

* फुहार*

रिमझिम सावन की फुहार आयी  मन मतवाला झूमें चेहरे पर खुशी लहरायी नींद खुली मन ने ली अंगड़ाई  नयी सुबह की नयी खुशियां आयीं  मन में उत्साह का नया रंग भरा  झूला झूलन की रूत ‌‌‌आयी‌  बिंदिया, कंगना , बिछिया,पायल के  घूघरूं खनकाती सखियां आयीं‌  चलो सखियों झूला झूलन की रूत आयी‌  ऊंची - ऊंची पींगें लेंगे नील गगन से कुछ बातें होंगी बादलों की घुमड़ - घुमड़ में दामिनी भी इतरायी   ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌सावन की ठंडी फुहार आयी मन में  नया उत्साह भर प्रकृति भी सोलह श्रृंगार कर‌  वसुन्धरा में  हरियाली भर - भर अपने जलवे दिखा रही  रिमझिम सावन की फुहार आयी .. वसुन्धरा का करने सोलह श्रृंगार आयी . ‌‌..., रिमझिम सावन की फुहार आयी ...   

वृक्षों से जीवन

 पर्यावरण को बचाना हमारा परम कर्तव्य है .. पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तो धरती पर मनुष्य जीवन सुरक्षित रहेगा ... पौधै लगायें ...और वृक्षों की अंधाधुंध कटाई से बचायें.. मनुष्य को जीने के समस्त साधन वृक्ष और पेड़ पौधे ही देते हैं ... यहां तक की वृक्ष  जहरीली कार्बन डाइऑक्साइड को ग्रहण कर मनुष्यों को जीवित रहने के लिए प्राणवायु आक्सीजन भी देते हैं .. वृक्ष हमें फल देते फूल देते हैं .. वृक्षों से कई औषधिय तत्व भी प्राप्त होते हैं .. वृक्ष हमें छाया भी देते  वृक्षों के अनगिनत लाभ हैं ...  वृक्ष जीवन आधार है .... प्रकृति से ही रचा- बसा सुन्दर संसार है .. प्रकृति यानि .. नदियां‌.. पहाड़.. पेड़  पौधे फल- फूल इत्यादि ...  प्रकृति का संरक्षण अति आवश्यक है ... आओ धरती मां का करें श्रृंगार स्वयं का उद्धार करें ... फल . फूलों के पौधे लगायें उनका संरक्षण करें ... धरती को हरा-भरा समृद्ध बनायें .... 

क्या बनना चाहते हो

 *किसी ने मुझसे पूछा अपनी जिन्दगी में आखिर चाहते क्या हो‌ ?  (1) बहुत बड़े आदमी बनना चाहते हो ? (2) बहुत नाम कमाना चाहते हो ? (3) बहुत पैसा कमाना चाहते हो ? (4) या चाहते हो लोग तुम्हारी वाहवाही करे‌  (5)  नेता या अभिनेता बनना चाहते हो  (6) बहुत बड़े सफल इंसान बनना चाहते हो ... मैंने भी अपने दिमाग पर जोर डाला आखिर मैं चाहता हूं क्या हूं ... मैंने ‌‌‌‌‌आंखे बंद कर कुछ पल सोचा ... मैं तो बस अच्छा काम करना चाहता हू ... समाज को कुछ बेहतर देना चाहता हूं ... बस बेहतरीन से बेहतरीन काम करना चाहता हूं जिससे मेरा और मेरे समाज का भला हो .... बाकी सब कुछ तो वैसे ही मिल जायेगा ...