वक्त के रंग में रंग जाया करो
हर रंग तुम्हें .. तुम्हारी पसंद का मिले
यह तो मुमकिन नहीं ....
जो रंग मिले उसे अपनी पसंद बनाया करो
क्या पता तुम उस रंग ही में बेहतरीन लगो
जो रंग तुमने पाया है
हर रंग में तुम रंग जाया करो...
सभी रंग तो अपने हैं..
जीवन के सुन्दर सपने हैं
कोई रंग मिले भद्दा तो उससे कर किनारा
आगे बढ़ जाया करो
बेवजह ना सोचने में वक्त जाया करो
ज़िन्दगी को खूबसूरत रंगों से सजाया करो
जो रंग मिले उसमें रंग जाया करो
भीतर श्वेत निर्मल रंग को समाया करो
सभी रंग तो अपने हैं
जीने के ढंग अपने हैं
देख हर रंग मुस्कुराया करो
खूबसूरती मन में होती है सबको यह बात बताया करो ।।
बहुत खूब 👌
ReplyDeleteरुपा जी आपको रचना अच्छी लगी आभार
Delete